ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की गई जान

गाजीपुर- सादात थाना क्षेत्र के ग्राम हुरमुजपुर स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई । ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर मिले मोबाइल फोन के माध्यम से छात्रा की शिनाख्त किया। घटना की जानकारी पाकर बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी मृतका के परिजन रोते-बिलखते पहुंचे । हुरमुजपुर के ग्रामीणों ने सर्वोदय इंटर कॉलेज के समीप रेल लाइन के मध्य एक छात्रा का शव देखा , प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाराणसी से गोरखपुर की तरफ जा रही चौरी- चौरा एक्सप्रेस ट्रेन के चपेटे में आने से छात्रा की मौत हुई । छात्रा की शिनाख्त बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बबुरा निवासी हरिश्चंद्र राम की 18 वर्षीय पुत्री साधना उर्फ करिश्मा के रूप में हुई।

Leave a Reply