ट्रेन से कट कर अज्ञात ब्यक्ति की मौत

गाजीपुर -गहमर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन से 500 मीटर दूर पोल संख्या 680 के पास एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को गहमर स्टेशन के पूरब पोल संख्या 680 के पास अप और डाउन रेलवे लाइन के बीच एक 48 वर्षीय व्यक्ति कटकर मर गया। किसी ने इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर को दी ।स्टेशन से मेमो थाने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ।उक्त व्यक्ति काले सफेद रंग का पाटीदार सी सर्ट , लाल रंग की चड्डी एवं नीचे नीले रंग का लोअर पहने था ।मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आसपास के लोगों से पहचान कराने की भरपूर कोशिश की लेकिन पहचान ना हो सकी ।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भिजवा दिया। वैसे पहनावे को देख कर कट कर मरने वाला व्यक्ति स्थानीय लग रहा था।