डा०अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने पर तनाव

करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर)- थाना क्षेत्र करीमुद्दीनपुर के गांव पतार में लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को रविवार की रात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया था। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से नाराज एक समुदाय विशेष के लोगों ने मुहम्मदाबाद – बलिया मार्ग जाम कर दिया। जांम की जानकारी होते ही मुहम्मदाबाद के उपजिलाधिकारीऔर क्षेत्राधिकारी मौके पर पंहचे तथा वहां पहुंचकर लोगों की मांगों को सुना । प्रतिमां तोडे जाने से नाराज लोगों की मांग थी कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की नयी प्रतिमां स्थापित हो , लोगों की मांग को जब पूर्ण करने का आश्वासन उपजिलाधिकारी दिया तो लोगों ने जाम खत्म कर दिया । पतार गांव में स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का यह मामला है।