डी०एम०की किया जिलाचिकित्सालय का औचक निरीक्षण

345

गाजीपुर- जिलाधिकारी के0बालाजी ने आज को गोराबाजार स्थित 200 बेड के जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केन्द्र,आकस्मिक कक्ष, ओ0पी0डी0, दवा वितरण रजिस्टर, सी0टी0 स्केन0 मशीन आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आशा ज्योति केन्द्र में लगे आर0ओ0प्लान्ट के पाईप फटने और उससे हो रहे रिसाव को देखकर नाराजगी
व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द मरम्मत कराने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया। आकस्मिक कक्ष में बने शौचालय में गन्दगी पाये जाने पर साफ सफाई कराने को कहा। दवाओ की उपलब्धता ओ0पी0डी0 रजिस्टर व मरीजो से उनकीसमस्याओ के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि जिला चिकित्सालय में आज सी0टी0 स्केन मशीन का उद्घाटन किया गया जिसमे 19 मरीजो का सी0टी0 स्केन
किया गया। जिला चिकित्सालय में निमाणाधीन ट्रामा सेन्टर के सामने लटकते हुए विद्युत तार को अधि0अभि0 विद्युत द्वितीय को तत्काल सही कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में उपचार हेतु आने जाने वाले
रास्ते को मरम्मत कराने का निर्देश दिया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries