डी०एम०नें किया महाहर धाम का औचक निरीक्षण और लगाया फटकार

385

गाजीपुर(मरदह)-सावन माह में कांवर यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ तेज गंगा घाटो व शिव मंदिरों की सफाई सुरक्षा व्यवस्था की कवायद जारी है। शिव मंदिर एवं गंगा घाट पर अराजत्तवो पर पैनी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे के उचित बंदोबस्त किए गए हैं।शिव मंदिर में सफाई बिजली पेयजल के खास इंतजाम के लिए मुकम्मल व्यवस्था के लिए आज दिन शुक्रवार को क्षेत्र के पौराणिक धर्म नगरी महाहर धाम में सावन मास में लगने वाले मेले के मद्देनजर जिलाधिकारी के बाला जी ने अपने मातहतों के साथ औचक निरीक्षण किया।पेयजल,स्वास्थ्य,सङक,साफ-सफाई,प्रकाश,शौचालय,सुरक्षा,सभी चीजों की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए सभी व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को कङे निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी की कोई लापरवाही उजागर हुई तो बक्सा नहीं जाएगा।बिजली विभाग को तत्काल प्रभाव से प्रकाश की व्यवस्था किए जाने का निर्देश देते हुए फटकार लगाई।वहीं जगह जगह सड़क पर जल जमाव निकासी करने के लिए पीडब्लूडी विभाग को कहा।तथा सरोवर व घाटो की साफ सफाई का आदेश भी विभाग को दिया।परिसर में वर्षों से खराब पड़े हैन्डपम्पो को तत्काल मरम्मत के लिए खण्ड विकास अधिकारी को कहा इस पूर्व डीएम के बाला जी ने शिव मंदिर में भगवान शिव का पूजा अर्चन कर शीष नवाकर आर्शिवाद लिया।इस मौके पर कासीमाबाद एसडीएम भवानीदीन कन्नौजिया, एसडीओ बिजली अभिषेक मिश्रा, जेई प्रेमचंद, तहसीलदार प्रमोद कुमार, राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, लेखपाल चितरंजन चौहान, नगीना पाल, शिवजी, प्रवीण पटवा, विरेन्द्र सिंह, रामबचन सिंह, बीडीओ रामचन्द्र यादव, थाना प्रभारी जेपी सिंह, सुभाषचंद्र त्रिपाठी, प्रमोद कुमार सिंह, आनंद दूबे, टिकू सिंह, धर्मराज मिश्रा, राहुल सिंह, शिवलाल यादव, छोटेलाल पासवान, गुलाब, चन्दर, बाबूलाल, ग्राम प्रधान वशिष्ठ शर्मा, चन्द्रभान यादव, नामीगिरी, मौजनाथ गिरी ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार, विनय वर्मा, चन्दन गुप्ता, आर्यन सिंह आदि लोग मौजूद रहे आदि लोग मौजूद रहे

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries