तमंचे के बल पर लूट ले गये व्यवसायी की कार

आजगढ – नगर के जोधी का पूरा चौराहे पर शनिवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटा कर चश्मा व्यवसायी की कार लूट ली और जान से मारने की धमकी देते हुए कार सहित भाग निकले। शहर के चौधरी गेस्ट हाउस में वैवाहिक समारोह से व्यवसायी कार से अपने घर अंबेडकर नगर जिले के लिए जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस के पहुंचने पर बदमाश भाग चुके थे। इस संबंध में पीड़ित ने नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

जिला अस्पताल के डाक्टर एबी त्रिपाठी के पुत्री की शुक्रवार की रात में शादी थी। शहर के अराजीबाग स्थित चौधरी गेस्ट हाउस में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में अंबेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाने के सिराजपट्टी गांव निवासी चश्मा व्यवसायी देवेंद्र कुमार पांडेय पुत्र स्व.सूर्यवंश पांडेय अपनी आल्टो कार से शामिल होने आये थे। रात लगभग साढ़े 10 बजे शादी समारोह से निकल कर घर जा रहा थे। इस बीच मैरेज हाल से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर पहुंचते ही पीछा कर रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने जोधी का पूरा चौराहे के पास ओवर टेक कर कार रोक लिया। रोकने पर देवेंद्र पांडेय नीचे उतर गए और कारण पूछने लगे। इतने पर बाइक सवार बदमाश मारपीट पर उतारू हो गए और कार की चाभी छीन लिया। तमंचा से आतंकित कर कार लेकर भाग गए। चश्मा व्यवसायी भागते हुए मैरेज हाल में पहुंचा और घटना की जानकारी देते हुए 100 नंबर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के संबंध में पूछताछ के बाद शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई,मगर बदमाशों का पता नहीं चल सका।

Leave a Reply