नई आबकारी नीति से, शराब माफिया परेशान

452

गाजीपुर- उत्तर प्रदेश सरकार की, नई आबकारी नीति से शराब माफियाओं में खलबली मची हुई है । पहले टेंडर फॉर्म खरीदकर और सिक्योरिटी की धनराशि का बैंक ड्राफ्ट बनवा करके आराम से शराब माफिया , एक एक दुकान पर अपने 10 – 10 लोगों का फॉर्म डाल देते थे । जिसमें लटेरी से नाम निकलने संभावना अधिक हो जाती थी। लेकिन नई आबकारी नीति के तहत आवेदक का हैसियत प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, आधार कार्ड ,पैन कार्ड, और आयकर का विवरण आवेदन के समय ही लगाना है । सबसे बड़ी प्रॉब्लम सिक्योरिटी राशि का ई पेमेंट के माध्यम से भुगतान करना है। इन समस्याओं को लेकर नये आवेदन करनेवाले और पुराने शराब माफिया दोनो परेशान है। लेकिन हैसियत प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर तहसील के राजस्व कर्मचारी दोनों हाथों से मलाई काट रहे है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries