नन्दगंज में ऐसा हो गया …..

405

गाजीपुर – नंदगंज थाना क्षेत्र के बाजार के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार की रात में चोरों ने पांच घरों को खंगाला। इस दौरान चोर घरों में रखा नकदी 1 लाख 25 नकदी के साथ करीब 8 लाख के जेवरात के साथ कीमती कपड़ा उठा ले गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। एक ही रात पांच मकनों में चोरी की घटना से लोगों में ‍भय व्याप्त हो गया है। मालूम हो कि बाजार के पश्चिम रेलवे क्रासिंग के समीप श्रवण यादव का कटरा है। इस कटरा में के ऊपरी मंजिल में अलग-अलग किराए का मकान लेकर पांच परिवार के लोग रहते है। दो परिवार के लोग बाहर गए हुए है। बुधवार की रात गर्मी की वजह से सभी लोग अपने-अपने कमरा में ताला लगाकर छत पर सोने के लिए चले गए। रात में करीब 3 बजे मनोज बर्नवाल की आंख खुली तो वह छत से उतरकर नीचे आया। इसी दौरान देखा कि उसके कमरा के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अंदर गया तो देखा अलमारी का लाकर तोड़कर उसमे रखा 22 हजार नगद और लगभग एक लाख के सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। पुनः कमरा से बाहर आया तो देखा कि अगल-बगल के अन्य लोगों के कमरे के ताले भी टूट हुए थ। उसने तत्काल इसकी सूचना छत पर सो रहे अन्य लोगों को दी। जानकारी होते ही सभी लोग आनन-फानन में उतरकर नीचे आए। लोगों ने सामानों की जांच-पड़ताल किया तो पता चला कि अम्बिका साहनी का 20 हजार नगद एवं सिकड़ी, मंगलसूत्र, कान का बाला और विदेशी सामान सहित लगभग दो लाख का सामान, रामनिवास राम का 4 लाख का जेवरात, सुनील कुमार यादव का 80 हजार नगद व 50 हजार का जेवरात, सहारा एवं एलआईसी के एजेंट बबलू राम 3 हजार नकद और 10 हजार का आभूषण चोर चुरा ले गए। रामनिवास पत्नी को लेकर जबलपुर गए है, जबकि बबलू राम परिवार के साथ अपने गांव कटघरा बरहट गए है। सूचना मिलने रामनिवास के रिश्तेदार और बबलू राम मौके पर पहुंच गए। पीड़ितों ने चोरी की जानकारी 100 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। इस संबंध में थानाध्यक्ष किशोर कुमार चौबे ने बताया कि पीड़ितों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries