नर्सरी में पौधे नहीं और कागजों पर कलम से लगायेंगे 9 लाख पौधे

350

गाजीपुर – पुरे उत्तर प्रदेश मे सरकार द्वारा 9 करोड़ पौधारोपण कराने का लक्ष्य निर्धारित है।प्रदेश सरकार द्वारा जनपद गाजीपुर को 15 अगस्त तक 10 लाख 90 हजार पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है ।इसमे अब तक 20% पौधारोपण ही किया गया है शेष 8.72 लाख पौधे 15 अगस्त के दिन लगाए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी जोर -शोर से की जा रही है ।जिले के 26 विभागों को हर हाल में लक्ष्य पूरा करना है । इस अवसर पर तमाम पर्यावरण प्रेमी समाजसेवियों के द्वारा गाजीपुर टुडे के संज्ञान में यह लाया गया कि वन विभाग के पास अपनी नर्सरी में पौधों का अभाव है, प्राइवेट नर्सरियों से बिभाग एन -केन प्रकारेण पौधों की खरीददारी कर रोपण के कार्य की खानापूर्ति कर रहा है ।एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया की आम लोगों के द्वारा मांगे जाने पर वन विभाग अपने नर्सरी में पौधे ना होने का रोना रो रहा है वही दूसरी तरफ इतने वृहद पैमाने पर वन विभाग पौधों की कहां से व्यवस्था करेगा यह समझ से परे है । वन विभाग की गतिविधियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि सरकार के द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति के लिए मात्र कागजों पर आंकड़े के घोड़े दौरा कर लक्ष्यपूर्ति की रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries