नही बढेगा आंगनबाडी कार्यकरताओं व सहायिकाओं का मानदेय-भारत सरकार

257

दिल्ली- भारत के संसद (लोकसभा) मे सांसद रामदास, उदय प्रताप सिंह, राम टहल चौधरी, श्रीमती रमा देबी और कौशलेंद्र कुमार के द्वारा आंगनबाडी कार्यकरताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय बृद्धि से सम्बंधित एक सवाल भारत सरकार से पुछा गया था।
पांचों सांसदो भारत सरकार से पुछा था कि क्या भारत सरकार आंगनबाडी कार्यकरताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय मे बृद्धि का कोई प्रस्ताव बिचाराधीन है ? सांसदों के प्रश्न का उत्तर देते हुए राज्य मंत्री डा० वीरेन्द्र कुमार (महिला एवं बाल विकास)के द्वारा संसद को बताया गया कि ” एकीकृत बाल विकास सेवा योजना मे आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की संकल्पना की गई है जो स्थानिय समुदाय से अंशकालिक आधार पर बाल देखरेख और विकास के संबंध मे ” अवैतनिक कार्यकर्ता ” के रूप मे अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए आगे आते है। वर्तमान मे मानदेय के रुप मे आंगनबाडी कार्यकर्ता को 3000/रू०,मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता को 2250/रू०और सहायिका को 1500/रू०प्रति माह दिया जा रहा है। राज्य सरकार यदि चाहें तो अपने संसाधनों से इनके मानदेय मे बृद्धि कर सकती है। भारत सरकार द्वारा इनके मानदेय बृद्धि का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नही है ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries