पति करता रहा इन्तजार और पत्नी हुई फरार

करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर) – करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में एक नवविवाहिता मंगलवार को अपने पति को झांसा देकर फरार हो गई । काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई अता पता नहीं चला तो पीड़ित पति ने थाने में गुमसुदगी की तहरीर दिया।पतार गांव निवासी राहुल राम की शादी 24 फरवरी को बलिया जिले के रसड़ा थानक्षेत्र के खरूवार गांव की सीमा के साथ हुई थी । मंगलवार को सीमा अपने पति राहुल राम के साथ कोरंटाडीह गांव में स्थित मां मंगला भवानी की मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए गई थी। इसी दौरान वह सौच का बहाना बनाकर खेत में गई और पुन: खेत से वापस नहीं लौटी । काफी खोजबीन के बाद भी जब पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा तो राहुल राम ने थाने में गुमशुदगी की लिखित तहरीर दिया।