पत्रकारों पर हो रहे हमलों और कल विधानसभा कैंन्टीन मे हुए पत्रकारों से दुर्ब्यवहार के खिलाफ सपा MLC यों का धरना

  1. लखनऊ से प्रकाशित संध्या दैनिक 4 PM  के दफ्तर मे घुस कर मार पीट तथा कल उत्तर प्रदेश के विधान   सभा के कैन्टिन मे पत्रकारों से हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के सभी विधान परिषद सदस्यों ने विधान परिषद मे धराना दिया। कल विभागीय बजट पेस करने का अवसर था , इस अवसर पर पत्रकारो को प्रति वर्ष विधान सभा कैंन्टिन मे भोजन कराने की परिपाटी है। पुरानी परिपाटी को ध्यान मे रखते हुए पत्रकारो ने कैन्टिन मे घुस कर प्लेट लेकर खाना खाना शुरू दिया। उसी समय मार्शल और विधान सभा रक्षकों ने पत्रकारों के हाँथों से प्लेट छीन कर , धक्के मार-मार कर बाहर निकाल दिया। पत्रकारो के साथ हुए इस दुर्व्यवहार आहत सपा के सभी विधान परिषद सदस्यो ने विधान परिषद मे धरना दे कर अपना विरोध दर्ज कराया। धरने मे आनन्द भदौरीया,शुनील यादव  साजन ,अरविन्द सिह, काशी नाथ यादव आदि थे।

Leave a Reply