पत्रकार हत्याकांड का आरोपी और 25 हजार का ईनामियां पुलिस की गिरफ्त में

2009

गाजीपुर –पत्रकार राजेश मिश्रा हत्याकांड के 25 हजार इनामिया आरोपी गोवर्धन यादव उर्फ मंटू पुत्र स्वग. रामाधार यादव मठखना करंडा को क्राइम ब्रांच व करंडा पुलिस ने शनिवार की रात हल्‍की मुठभेड़ में दबोच लिया। रविवार को पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गोवर्धन यादव ने बताया है कि राजीव यादव मेरे बचपन का साथी है उसी के कहने पर हम सभी ने पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्याव किये थे। पैसे का सारा मैनेजमेंट मृतक के पट्टीदार प्रदीप मिश्रा ने किया था। राजीव यादव के साथ बिहार में शराब का अवैध तस्करी, रंगदारी वसूलते थे व छिनौती, अपहरण, हत्या जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तं के पास से एक पल्सर बाइक, 9 एमएम पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इसके उपर चंदौली धीना थाना में चार, भबुआ-बिहार के चैनपुर में एक व गाजीपुर के करंडा थाने में आठ मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्य, करंडा इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन व दर्जनों सिपाही शामिल है

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries