परिवहन निगम की साईट में सेध लगा लाखों का चूना लगाने वाले गिरफ्तार

331
एसटीएफ ने यूपीएसआरटीसी के ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम से छेड़छाड़ कर ई-टिकट बुकिंग का लाखों रुपया उड़ाने वाले दो इंजीनियरिंग छात्रों सहित चार शातिरों को शुक्रवार दोपहर लखनऊ के वजीरगंज से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों को वजीरगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
एसटीएफ के एएसपी डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग की वेबसाइट यूपीएसआरटीसी डॉट कॉम से टिकट की बुकिंग में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई थी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट से टिकट तो बुक हो रहे हैं, लेकिन उनका पैसा नहीं मिल रहा है। ऐसा लग रहा है कि ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम से पैसा परिवहन विभाग के खाते में आने के बजाए कहीं और जा रहा है। अधिकारियों ने इस मामले में वजीरगंज कोतवाली में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने जांच एएसपी डॉ. त्रिवेणी सिंह को सौंपी थी। बकौल डॉ. त्रिवेणी, जांच के दौरान कानपुर के रावतपुर गांव निवासी व लखनऊ के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहे अमित कुमार भारती को चिह्नित किया गया। उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो पूरा खेल सामने आ गया
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries