पी०जी०कालेज छात्रसंघ में ,इन क्षात्र नेताओं ने किया नामांकन

371

गाजीपुर; स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के छात्रसंघ चुनाव हेतु आज अध्यक्ष पद के लिए 6, उपाध्यक्ष पद के लिए 5 , पुस्तकालय मंत्री के लिए 4, कला संकाय प्रतिनिधि के लिए 4 ,विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए 2, कृषि संकाय प्रतिनिधि के लिए 4, शारीरिक शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के लिए 2, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिए 3 लोगों ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद के लिए आनंद सिंह यादव, दीपक पाल ,पप्पू कुमार ,मनजीत कुशवाहा, संपूर्णानंद यादव तथा सोनू यादव ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष पद के लिए जय प्रताप, दीपक उपाध्याय, रूद्र प्रताप यादव, विशाल कुमार बिंद तथा सुभाष बिंद ने नामांकन किया । महामंत्री पद हेतु अमित कुमार शर्मा ,प्रशांत सिंह यादव ,बृजेश सिंह, राहुल सिंह, सुधांशु तिवारी ने नामांकन किया। पुस्तकालय मंत्री के लिए अजीत कुमार यादव ,कृष्ण कुमार यादव, मुकेश कुमार, शैलेश सिंह कुशवाहा ने नामांकन किया। वहीं कला संकाय प्रतिनिधि के लिए चंद्र भूषण उपाध्याय, वीर बहादुर यादव, सुनील कुमार प्रजापति तथा सूरज साहनी ने नामांकन किया ।विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए अलका कुमारी, मोहम्मद सादिक ने नामांकन किया। कृषि संकाय प्रतिनिधि के लिए आशीष पांडे, दीपक यादव ,राम प्रकाश यादव, शशि कांत कुशवाहा ने नामांकन किया। वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिए अंकित कुमार यादव, अभिजीत सिंह, शैलेश यादव ने नामांकन किया। शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के लिए अमित सिंह कुशवाहा ,मुकेश यादव ने नामांकन किया। शारीरिक शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के लिए त्रिभुवन चौहान व सुशील गहलोत ने नामांकन किया।

और जब रो पडी खुशबू- नामांकन का समय सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित था । एम०ए०प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी खुशबू वर्मा निर्धारित समय व्यतित होने होने के बाद सायमं 4.20 पर अपने तीन सहेलियों के साथ अध्यक्ष पद हेतू नामांकन करने पंहुची तो चूनाव संचालन समिति के प्रध्यापकों ने नामांकन फार्म जमा करने से इनकार कर दिया जिससे आहत खुशबू वर्मा अपने सहेलियों के साथ रोते हुए वापस चली गयीं।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries