पुलिसकर्मियों ने ट्रेन में पकड़ा दो करोड़ कैश

359

चन्दौली -मुगलसराय जीआरपी ने शुक्रवार की रात हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस से दो करोड़ कैश के साथ दो युवकों को पकड़ा है। पांच सौ और दो हजार रुपये के यह नोट हावड़ा से दिल्ली भेजे जा रहे थे। वाराणसी से आयकर विभाग की टीम भी युवकों से पूछताछ के लिए पहुंची है। युवकों के अनुसार बिहार शरीफ में रेत का कारोबार करने वाली एक कंट्रक्शन कंपनी का रुपया है। जीआरपी इंस्पेक्टर आरपी सिंह के अनुसार उन्हें हावड़ा से दिल्ली जा रही दुरंतो की सेकेंड एसी कोच में काफी मात्रा में कैश होने की जानकारी मिली थी। इसी के बाद ट्रेन के पहुंचते ही चेकिंग शुरू की गई। ए-वन कोच के बर्थ नंबर पांच अौर छह पर मौजूद दो बैग की तलाशी ली गई तो उसमें पांच सौ अौर दो हजार के नोट भरे मिले। बर्थ पर मौजूद दो युवकों को हिरासत में लेते हुए रुपयों को कब्जे में ले लिया गया। युवकों ने बताया कि बिहार शरीफ में रेत का कारोबार करने वाली एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए रुपये हावड़ा से दिल्ली भेजे जा रहे थे। लेकिन कोई रुपयों से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके। युवकों ने अपनी पहचान विक्रम सिंह, निवासी गंगानगर (राजस्थान) अौर गोरखपुर के बड़हलगंज निवासी बलबीर सिंह के रुप में हुई

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries