पुलिस की पकड से दुर ग्राम प्रधान

गाजीपुर- मरदह विकास खंड के ड़ोडसर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से लाखों रुपये का शौचालय निर्माण में घोटाला उजागर तब हुआ जब तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी चंद्रविजय सिंह ने पिछले महीने जनवरी माह में ग्रामीणों कि शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बनाए गए शौचालय निर्माण में काफी अनियमितता मिली। उन्होंने सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर गहनता से जांच पड़ताल करवाई। जांच में 535 शौचालय निर्माण में लाखों रुपये की धांधली पाई गई। इसमें 152 शौचालय अपूर्ण, 339 अनिर्मित पाए गए। जांच के बाद टीम ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी थी। इसके बाद प्रधान एवं सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया था, जो संतोषजनक नहीं मिल पाया। इस पर जिलाधिकारी ने दोनों के खिलाफ नामजद विभागीय कार्रवाई करते हुए सहायक विकास अधिकारी को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। एडीओ पंचायत रमेशचंद्र गुप्ता ने स्थानीय थाने में दोनों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।