पुलिस के गिरफ्त मे तमंचे के साथ हिस्ट्रीशीटर

510

गाजीपुर-लट्ठूडीह गांव निवासी सुनील कुमार राय उर्फ गोलू को पुलिस ने रविवार की रात मगई पुलिया के पास एक अदद तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद अगले दिन उसे जेल भेज दिया गया। रात के पहर थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर सुधाकर राय गश्त पर निकले थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लट्ठूडीह-गोड़उर मार्ग स्थित मगई नदी पुलिया के पास गोलू राय अपने साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा है। सूचना कि पुष्टि के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। वे घेराबंदी कर बदमाशों के आने का इंतजार करने लगे। कुछ ही देर बाद एक बाइक पर सवार दो बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस उसे रुकने का इशारा की तो बाइक सवार बदमाश भागने लगा। हड़बड़ी में बाइक घुमाने के चक्कर में गोलू राय गिर पड़ा। जिसे पुलिस दबोचकर थाने लाई। थानाध्यक्ष सुधाकर राय ने बताया कि सुनील अमित गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके साथ मिलकर कई अपराधिक घटना को अंजाम दे चुका है। थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries