प्रधानों का दिल है कि लूटनें से मानता नहीं

442

गाजीपुर-सादात पूर्व प्रधान मुफीद उर्फ़ भुल्लन अहमद के अनुसार बरवां कलां माध्यमिक स्कूल के बगल में मझली पोखरी के नाम से एक तालाब है जिस पर धीमर समुदाय के अतवारू पुत्र बैजनाथ का 10 वर्षीय पट्टा है जिसमें वह मछली पालन करते हैं। इसके अलावा उसी गांव में उनके भाई कतवारू की भूमिधरी की पोखरी है। उक्त पोखरी जमींदारी के समय से उनके पास चली आ रही है जिसका मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है और एक बार आदेश भी हो चुका है। उन्होंने शिकायत की है कि ग्राम प्रधान हेमवंती देवी एवं सेक्रेटरी द्वारा ब्लाक में करीब 4-4 लाख रुपये के काम का प्रस्ताव दिया गया। तदोपरांत दोनों पोखरियों को मनरेगा के तहत सुंदरीकरण एवं खुदाई के लिए ब्लाक कर्मियों द्वारा मस्टररोल जारी हुआ। पूर्व प्रधान भुल्लन ने बताया कि बीडीओ, ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी एवं तकनीकी सहायक की मिलीभगत के बाद मस्टररोल निकला है। इस काम में लाखों रुपये के राजस्व का गबन किया जाना सुनिश्चित था। पांच दिन बीत जाने के बाद भी मौके पर कोई मजदूर नहीं है। मस्टर रोल के अनुसार मौके पर दोनों स्थानों पर कुल 75-75 मजदूर लगातार काम कर रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर न तो कोई मजदूर मिला और न ही बीते एक सप्ताह के अंदर कोई काम हुआ। इसके अलावा दोनों पोखरियों में पानी भरा है। नहर के पास वाली पोखरी में तो इंजन लगा कर पानी निकाला भी जा रहा था ताकि उसे खाली कर पुन: पानी भर कर भुगतान कराया जा सके। पूर्व प्रधान ने बताया कि पोखरी में पानी भरा होने के बावजूद उसे खाली कराया जा रहा है। कहा कि काम की रकम बड़ी है इस लिए इसमें छोटे से लेकर बड़े अधिकारी मिले हुए हैं। बरवां कलां के इन दोनों पोखरों को लेकर पूर्व प्रधान भुल्लन अहमद ने जिलाधिकारी से मिल कर पत्रक सौंपा। इस बारे में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries