प्रयागराज-बाहुबली अतीक की अरबों की जमीन कुर्क

प्रयागराज- बाहुबली माफिया अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य पर सबसे बड़ी कार्यवाही प्रशासन द्वारा बुधवार को की गई।उसकी करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली गई। झूंसी स्थित हवेलिया में अतीक की करोड़ों की संपत्ति को प्रशासन द्वारा कुर्क किया लिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अधिकारियों ने मुनादी कराने के बाद कार्यवाही की। बाहुबली माफिया अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य पर सबसे बड़ी चोटी थी कुर्क की गयी कुल संपत्ति की किमत 117 करोड आंकी गयी है। इसकी अनुमति जिला प्रशासन ने पहले ही दे दी थी। बुधवार को कुर्की की कार्यवाही की गई। यह संपत्तियां बेशकीमती जमीनों के रूप में है। झूंसी के हवेलिया व कसारी मसारी में स्थित है।झूंसी में अतीक की 36 हजार वर्ग गज जमीन चिन्हित की गई है। यह संपत्ति उसके पिता हाजी फिरोज अहमद के नाम पर है,इसे वर्ष 2006-07 में खरीदा गया। पुलिस का दावा है कि यह संपत्ति अतीक अहमद ने अपराध से कमाए गए धन से अपने पिता के नाम पर खरीदी थी। जिसकी मौजूदा कीमत लगभग 113 करोड रुपए हैं। इसी तरह कसारी मसारी में भी एक बेशकीमती भूमि है जो अतीक अहमद के नाम पर है। पुलिस ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट पेश कर बताया कि यह अपराध के जरिए अर्जित की गई है।झूंसी में 1.826 और 1.1300 हेक्टेयर की दो जमीन चिन्हित की गई। जबकि कसारी मसारी में .1320 हेक्टेयर जमीन चिन्हित हुई है। पिछले दिनों इन तीनों जमीनों को कुर्क करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी। पुख्ता सूत्रों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में अनुमति प्रदान कर दी गई है तथा कार्रवाई के लिए पुलिस की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। पहले झूंसी फिर कसारी मसारी स्थित संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।