देश / प्रदेश

प्रयागराज: मुख्यमंत्री जी अपनी कुर्सी बचाने के लिए जातीय शक्ति प्रदर्शन करा रहे हैं -अखिलेश यादव

प्रयागराज- दिनांकः20.04.2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा जनता के बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए धार्मिक उन्माद और जातीय संघर्ष बढ़ाने का काम करती है। अंग्रेजों की तरह फूट डालो और राज करो की नीति पर चलती है। समाज को कभी धर्म और कभी जाति के नाम पर बांटना ही भाजपा का काम है। अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 सीटे जीत जाती तो आज सड़कों पर राइफलें और तलवारे लहरा रही होती।
श्री अखिलेश यादव रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे थे। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत अहंकारी पार्टी है। भाजपा सरकार में बहुत अहंकार है। इस सरकार ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किया। सिर्फ अपना प्रचार किया। समाजवादी सरकार के दौरान 2013 में हमने महाकुंभ के आयोजन में बेहतरीन इंतजाम किया था।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि उस समय के आयोजन और अनुभव के आधार पर हमने सरकार को समय-समय पर सुझाव दिए क्योंकि हम देख रहे थे कि महाकुंभ के लिए जिस तरह और जितनी तैयारी होनी चाहिए, वह नहीं हुई थी। सरकार झूठे दावे कर रही थी। यही कारण है कि महाकुंभ में भगदड़ हुई, हादसे हुए, श्रद्धालुओं को यातायात से लेकर खाने-पीने तक की तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। महाकुंभ के दौरान समाजवादी पार्टी ने जितनी सलाह दी भाजपा सरकार ने उसे नकारात्मक रूप में लिया। उन शिकायतों और सलाह पर सुधार करने के बजाय अपने अहंकार में डूबी रही और निगेटिव दुष्प्रचार करती रही।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जी झूठे प्रचार, झूठे आंकड़े देने और सच छिपाने में लगे रहे। पूरी सरकार प्रोपेगंडा पर चल रही है। सरकार महाकुंभ में संगम नोज पर हुई भगदड़ की सच्चाई छिपाती रही। मृतकों की सही संख्या नहीं बतायी। शवों को अंतिम संस्कार से वंचित किया। मृतकों और घायलों के परिजन भटकते रहे। सरकार और मुख्यमंत्री जी ने साधु, संतों, महंतों से झूठ बोला। मुख्यमंत्री जी दिन भर घटना को छिपाते रहे। दावा किया था डिजीटल महाकुंभ का लेकिन कोई डेटा नहीं दे पाएं। ड्रोन की निगरानी में महाकुंभ होने का दावा किया लेकिन लगता है ड्रोन उड़ा ही नहीं। सीएम ने बता दिया कि छात्रों को मोटर साइकिल से रोजगार मिला। उनकी कमाई हुई। आखिर निजी वाहनों को कमर्शियल प्रयोग की अनुमति सरकार ने कब दी।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह महाकुंभ मैनेजमेंट नहीं, भाजपा सरकार के मिस मैनेजमेंट के लिए जाना जाएगा। सरकार ने कुंभ की तैयारियों में देरी की। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालु अपनी श्रद्धा से आये, उनके आने में इस सरकार का कोई योगदान नहीं रहा। अव्यवस्था इतनी फैल गयी थी कि दो-दो राज्यों के मुख्यमंत्री और दर्जनों आईपीएस ट्रैफिक मैनेजमेंट ठीक करने के लिए लोगों को वापस जाने की अपील करते दिखे।
श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी और भाजपा सरकार कानून व्यवस्था संभालने, नौकरी, रोजगार देने समेत सभी मामलों में फेल है। इन्होंने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया। पुलिस सेवा डायल 100 खराब कर दी। गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हो रही है। बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है। प्रदेश में अन्याय, अत्याचार चरम पर है। देश में सबसे ज्यादा दलित अत्याचार की घटनाएं उत्तर प्रदेश में हो रही है। प्रयागराज में एक दलित की जलाकर हत्या कर गयी। सबसे ज्यादा महिला अपराध की घटनाएं यूपी में हो रही है। भाजपा के डबल इंजन के साथ-साथ अब डिब्बे भी टकरा रहे है। मुख्यमंत्री जी अपनी कुर्सी बचाने के लिए जातीय शक्ति प्रदर्शन करा रहे हैं। कम्युनल रास्ता अपना रहे हैं।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि कोई कपड़े पहनने से योगी नहीं होता है। भाषा, व्यवहार और विचार से योगी बनते है। भाजपा के लोगों को स्वामी विवेकानंद जी से सीखना चाहिए। स्वामी विवेकानंद जी ने अपने शिकागो के भाषण में भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म के बारे में सच्चा व्याख्यान दिया था। उन्होंने बताया कि हमारी संस्कृति यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस की है।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री किरनमय नंदा, राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, सांसद श्री एसपी सिंह पटेल, विधायक श्री आरके वर्मा, प्रयागराज महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तिखार हुसैन, प्रयागराज गंगापार अध्यक्ष श्री अनिल यादव, प्रयागराज यमुना पार अध्यक्ष श्री पप्पू निषाद समेत अन्य नेता मौजूद रहे।