प्रयागराज-सीए ने खोला मुख्तार अंसारी के अवैध लेनदेन का काला चिट्ठा

460

प्रयागराज-मुख्तार अंसारी की कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन और उनके ससुर की कंपनी आगाज के सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट) ने मुख्तार अंसारी का काला चिट्ठा खोल दिया है। उसने बैंक की स्टेटमेंट के आधार पर करोड़ों के लेनदेन की जानकारी दी है। विधायक अब्बास अंसारी और उनके मामा आतिफ रजा से प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) की टीम ने सीए का सामना कराया इसके अलावा विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़े पुराने कर्मचारियों को भी बुलाकर भी बयान दर्ज किया गया।करोड़ों के लेनदेन के बारे में अभी जानकारी जुटा रही है। इसके बाद इनकी अवैध प्रॉपर्टीओं को अटैच करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी।ईडी धन शोधन के मामले में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उसके साले आतिफ रजा को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। कुछ दिन पहले ईडी ने विकास कंस्ट्रक्शन और आगाज कंपनी के सीए को बयान देने के लिए सम्मन जारी किया था।ईडी का समन जारी होते ही सीए लखनऊ के एक अस्पताल में बिमारी का बहाना बना कर भर्ती हो गया था बाद में गिरफ्तारी के डर से खुद ही बयान देने प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित ईडी दफ्तर पहुंच गया। ईडी ने सीए का बयान दर्ज किया, उसने जो बयान दिया वह अब्बास और आतिफ के बयान से अलग था। असलियत जानने के लिए ईडी ने एक दूसरे का जब आमना-सामना कराया तो बताया जा रहा है कि इस दौरान आपस में ही उनकी नोकझोंक शुरू हो गई।दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे थे।ईडी ने किसी तरह से मामला शांत कराया।इसके अलावा गाजीपुर और मऊ से भी कर्मचारियों को बुलाकर ईडी के द्वारा बयान दर्ज किया जा रहा है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries