बलियां-पिकअप से टकराई बाइक , युवक की मौत

बलिया- नगरा-बिल्थरारोड मार्ग पर विपणन गोदाम के समीप शनिवार को दोपहर बाद खाद्यान्न उठान के लिए बैक करते समय पिकअप से एक बाइक की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार सोनू आयु 18 वर्ष निवासी भीटुकुना की मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। युवक अपनी बाइक से बिल्थरारोड की तरफ से नगरा आ रहा था। विपणन गोदाम के समीप खाद्यान्न उठान के लिए पिकअप चालक अपनी गाड़ी को बैक कर रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही बाइक पिकअप से टकरा गई।

इस हादसे में बाइक चला रहे सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके सिर में गंभीर चोट लगी। वह सड़क पर ही गिर कर छपपटाने लगा। लोगों ने घायल युवक को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। मऊ में एक प्राइवेट हास्पिटल में ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विपणन गोदाम पर हमेशा वाहनों की भीड़ लगी रहती है। चालक बगैर आगे-पीछे देखे बैक किए जाने से अक्सर ही दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस पिकअप की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply