बलियां- मुंडन संस्कार में आया बालक गंगा में डूबा-गाजीपुर टुड़े

बलियां-बैरिया थाना क्षेत्र के मिश्र के मठिया निवासी जगदीश नट के घर मुंडन संस्कार था, इसलिए उनके परिजन व अन्य लोग सतीघाट पर आए हुए थे। हंसी-खुशी का माहौल था, गंगा पूजन का कार्य चल रहा था। इसी बीच कुछ लोगों ने बताया कि एक लड़का गंगा में डूब रहा है। उसे बचाने के लिए दो-तीन युवकों ने गंगा में छलांग लगाई, कितु उसे डूबने से बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी लालगंज बिदेश्वरी प्रसाद पांडेय व एसआइ राजकपूर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों का गंगा तट पर रोते-रोते बुरा हाल था। पुलिस बालक की तलाश के लिए गोताखोरों से संपर्क साध रही थी। देर शाम तक तलाश जारी थी।

Leave a Reply