बस के चपेटे में आने से मासूम सोनू की मौत,चक्का जाँम

गाजीपुर- बस की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी। मौत से आक्रोशित रौजा के निवासियों ने चक्काजाम कर टायर फूंककर विरोध-प्रदर्शन किया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल बृजेश कुमार यादव अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। लेकिन काफी आक्रोशित माहौल को देखते हुए सहयोग के लिए सुहवल प्रभारी सहित दो दर्जन अतिरिक्त सिपाही तैनात कर दिये गये। खोआमंडी निवासी मुस्ताक का 6 वर्षीय पुत्र सोनू मऊ बस स्टैंड के बगल में ठेले पर दाना बेचता था। सोनू अपने दोस्त के साथ खेल रहा था तभी रौजा-मऊ बस स्टैंड से ड्राइवर तेज गति से बस बाहर निकल रहा था। जिसकी चपेट में सोनू आ गया और उसकी मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। बस ड्राइवर गाड़ी सहित फरार हो गया। लेकिन कोतवाली पुलिस की वायरलेस की सूचना पर सुहवल पुलिस ने ड्राइवर सहित बस को पकड़ लिया। इधर आक्रोशित रौजावासियों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को शासन द्वारा आर्थिक सहायत दिया जाये और बस ड्राइवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये। एसडीएम सदर शिवशरणप्पा मौके पर पहुंच गये और उनकी मांगों पर सहानुभूति पुर्वक बिचार करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चक्काजाम लगभग दो घंटे तक चला जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी।