बाहुबली त्रिभुवन सिह जंगीपुर से बनेगे माननीय

गाजीपुर, पीलीभीत जेल मे  वर्ष 2009 से बन्द बाहुबली त्रिभुवन सिह जंगीपुर विधान सभा से वर्ष 2017 मे चुनाव लडने का पुरी तरह मन बना चुके हैं।

image

त्रिभुवन सिह के लोग चुनाव की अभी से तैयारी मे लगे हुए है। उनके लोगो से सम्पर्क करने पर जब दल का नाम पुछा गया तो ,लोगो ने कहा कि समय पर सबको पता चल जायेगा। त्रिभवुन  सिह पुत्र स्व०रमपत सिह,ग्राम मुडियार,ब्लक सैदपुर जनपद गाजीपुर 6 भाईयो मे सब से छोटे त्रिभुवन सिह की माध्यमिक स्तर की शिक्ष बासुचक से हुई, स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा काशी विद्यापीठ से हुई  हैं।बाहुबली के जंगीपुर से चुनाव लडने की खबर से राजनैतिक दलों सहित क्षेत्रीय मठाधिसो मे खलबली पैदा करने के साथ चर्चा का बिषय बना हुआ हैं। बाकौल त्रिभुवन सिह मै और मेरा परिवार अपने सेवा भाव के बल पर सदैव मुडियार ग्राम का प्रधान रहा है। अपराधों के बारे मे पुछे जाने पर त्रिभुवन सिह ने कहा कि” मै न अपराधी था और मेरा अपराध से कोई समवन्ध है। अपराधीयो ने फर्जी मेरे उपर FIR दर्ज करा कर मुझे अपराधी  बनाने की कोशिश किया है, मुझे भारतीय न्यायपालिका पर पुर्ण आस्था और विश्वास हैं।

Leave a Reply