बेसिक शिक्षा विभाग में जूत्तम पैजार-गाजीपुर टुड़े

8400

गाजीपुर-बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत दो जिला समन्वयक अनुपम गुप्ता व एएन द्विवेदी शनिवार को किसी बात को लेकर भिड़ गए। मामला हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने किसी तरह दोनों को एक दूसरे से अलग किया।विभागीय सूत्रों के अनुसार दोनों समन्वयक दो बीएसए खेमों के बताये जा रहे है। एक के सर पर पुर्व बीएसए राकेश सिंह का हांथ है तो दुशरे समन्वयक सर पर वर्तमान बीएसए का हाथ है। दोनो साहब एक दुशरे को नीचा दिखाने के लिए अपने-अपने मुर्गों को लड़ा रहे है।

शनिवार को अवकाश था फिर भी दोनों समन्वयक सहित कुछ कर्मचारी जरुरी काम निबटा रहे थे। इसी समय अनुपम गुप्ता व एएन द्विवेदी भिड़ गए। वह एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे इसके बाद गाली-गलौज व मारपीट भी करने लगे। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मौजूद अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। इसकी सूचना मिलने के बाद बीएसए श्रवण कुमार भी भागे-भागे कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पूरा मामला सुनने के बाद दोनों को कड़ी फटकार लगाई। बीएसए ने बताया कि कार्यालय में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोनों लोगों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries