भीलवाड़ा:रंगदारी मांगने वाले साधना न्यूज चैनल के संवाददाताओं के खिलाफ मामला दर्ज

भीलवाड़ा 06 मार्च। निजी स्कूल एसडीए (नारायणा) के अधिकारी सत्यनारायण स्वामी ने रंगदारी मांगने के आरोप में सिटी कोतवाली में साधना न्यूज चैनल के तीन पत्रकारों क्रमशः राहुल गर्ग, स्वतंत्र राजपुरोहित व अर्जुन देवलिया के खिलाफ भा.द.सं. की धारा 384 व 34 में एफआईआर दर्ज करवाई है।दर्ज एफआईआर के अनुसार दादीधाम रोड, कांवाखेड़ा, शास्त्रीनगर, भीलवाड़ा स्थित एसडीए (नारायणा) इ टेक्नो स्कूल के मार्केटिंग हेड सत्यनारायण स्वामी ने शनिवार रात सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दी कि दिस बर 2022 में तथाकथित पत्रकार राहुल गर्ग, साधना न्यूज चैनल के स्वतंत्र राजपुरोहित व अर्जुन देवलिया ने उसकी स्कूल की मार्केटिंग करने व 25 जनवरी तक पांच-पांच बच्चों का एडमिशन कराने का दावा किया था। इसके बाद भी आरोपियों ने कोई काम नहीं किया, फिर भी उसने आरोपियों को एक महीने का भुगतान नारायणा द्वारा उनका कोड खोलकर उनके अकाउंट में भुगतान कर दिया था। इसके बाद संस्थान की ओर से इन व्यक्तियों को कार्य न करने की वजह से कार्यमुक्त कर उनका भुगतान पूरा-पूरा कर दिया था। इसके बाद इन तीनों व्यक्तियों द्वारा अपनी पत्रकारिता की आड में और प्राप्त संरक्षण की वजह से एसडीए (नारायणा) इ टेक्नो स्कूल को अलग-अलग माध्यमों से ब्लैकमेल करने लगे और नाजायज रूप से पत्रकारिता की आड में बेखौफ होकर पैसों की डिमांड करने लगे। करीब 20 दिन पूर्व तीनों व्यक्ति संस्थान में आए और सत्यनारायण स्वामी को कहने लगे कि हम पत्रकार हैं और स्कूल व उसकी वीडियो बनाने लगे। इन तीनों व्यक्तियों ने स्कूल के मार्केटिंग हेड सत्यनारायण स्वामी को धमकाया कि वे वीडियो व उनके पास उपलब्ध फोटोग्राफ एडिट कर उसे व स्कूल को पूर्णतया बदनाम कर देंगे और एक भी नया एडमिशन नहीं होने देंगे। बदनामी से बचना है व नए एडमिशन लेने हैं तो हम जैसा कहते हैं वैसे ही करते जाओ, जितने रूपयों की मांग हम करें, उतने रूपये हमें चुपचाप हर माह देते रहो। स्कूल के अधिकारी ने तीनों की मांगें मानने से इनकार कर दिया तो नारायणा संस्थान के उच्चाधिकारियों को मोबाइल पर गलत व दूषित मैसेज भेजे। इसके बाद से वे उपरोक्त अंकित व्यक्ति लगातार कॉल करके उसे धमका रहे हैं और कह रहे हैं कि वे स्कूल नहीं चलने देंगे। स्वामी ने बताया कि दो दिन से स्कूल में टीचर्स के इंटरव्यू चल रहे हैं और तीनों व्यक्ति उसमें भी बाधा पैदा कर रहे हैं और इंटरव्यू नहीं होने दे रहे हैं और धमका रहे हैं कि इंटरव्यू करने हैं तो हमारी परमिशन लेनी पड़ेगी। हम भीलवाड़ा के लोकल पत्रकार हैं। हमारी मांगें पूरी कर दो और स्कूल चलाओ। स्वामी ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ जिला कलक्टर भीलवाड़ा को लिखित में ज्ञापन दिया है व थाना सिटी कोतवाली में पेश होकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया थरा जिसके चलते पुलिस ने 04 मार्च को प्रकरण संख्या 125 दर्ज कर अनुसंधान चालू कर दिया है। देखना यह है कि पुलिस मामले की जांच को गंभीरता से करती है या दबाव के चलते मामले में लीपापोती करती है।यदि आप उत्तर प्रदेश के है और आप को पत्रकार, लेखपाल, सचिव, डाक्टर इत्यादि रिस्वत मांगता है तो आप इमेज/फोटो मे दिये गये भ्रष्टाचार निवारण संगठन के मोबाइल पर सिकायत दर्ज अवश्य दर्ज करावे