मंत्री विजय मिश्रा और डाँ०राजकुमार गौतम की भाग्यपेटिंका पहुची हाईकोर्ट इलाहाबाद

1731

image

गाजीपुर सदर विधान सभा का चुनाव परिणाम को लेकर वर्ष 2012 मे डाँ० राजकुमार सिह गौतम द्वारा मा०उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे दाखिल याचिका 09/2012 मे दिनांक 24-10-2016 को न्यायमूर्ति पंकज मित्तल द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन मे ,उपजिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा मतदान कर्मियों द्वारा डाले गये मतपत्रो के सील चारो बक्से हाईकोर्ट रजिस्टर आफिस मे जमा कराया गया है। वर्ष 2012 मे बसपा से डाँ०राजकुमार सिह गौतम और सपा से वर्तमान धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्रा प्रत्याशी थे। कडे मुकाबले मे विजय मिश्रा ने डाँ०राजकुमार सिह गौतम को 241 मतो से पराजित कर दिया। डाँ०राजकुमार गौतम ने 1030 कर्मचारी मतपत्रो को विना गणना किये ही चूनाव परिणाम घोषित करने का आरोप लगा कर हाईकोर्ट मे रिकाउंटिग की याचिका दाखिल कर रख्खा था। जिसमे उच्च न्यायालय ने उपजिलाधिकारी को 21 नवंबर तक कर्मचारी मतो की चारो मतपेटिका हाईकोर्ट के रजिस्टार आफिस मे जमा करना अनिवार्य था। 25 नवंबर को कोर्ट ने मामले की सुनवाई पहले से ही निर्धारित कर रख्खा है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries