मऊ-भाई ने परिवार संग मिलकर की भाई की पीट-पीट कर हत्या

मऊ- जमीन के विवाद में बड़े भाई से कहासुनी के बाद छोटे भाई ने अपने परिवार के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे 70 वर्षीय बड़े भाई की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ठकुरमनपुर गांव की है।मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े पुत्र की तहरीर पर चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मुकदमे के अनुसार सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ठकुरमनपुर गांव निवासी कैलाश ने बताया कि उसके पिता हरिहर चौहान का अपने छोटे भाई बब्बन से जमीन का विवाद चल रहा था। इसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह करीब 7:00 उसके पिता हरिहर अपने घर के बाहर बैठे थे इसी बीच चाचा बब्बन, चाची कलावती, पुत्र सनोज और उसकी पत्नी को लेकर मेरे पिता से बहस करने लगे।जब उसके पिता ने विवाद का विरोध किया तो चारों ने लाठी-डंडे से उनपर हमला कर दिया।चारों उन्हें लहूलुहान करके भाग गए। घटना के समय वह परिवार के सदस्यों के साथ बाहर थे जब घर पहुंचे तो घायल पिता को जिला अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसओसरायलखंसी सुनील सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है,चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।