अन्य खबरें

मऊ-मुख्तार अंसारी के एक और करीबी की करोड़ों की संपत्ति जब्त

मऊ- बाहुबली माफिया सरगना मुख्तार अंसारी गैंग आईएस 191 से जुड़े कोयला माफिया के विरुद्ध सक्रिय हुई पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहद आज बड़ी कारर्वाई की है। इस कारर्वाई में लगभग साढे छह करोड़ की संपत्तियों को जब्त कर दिया है।
बताया गया है कि बाहुबली माफिया सरगना मुख्तार अंसारी गिरोह के नजदीकी और उस ग्रुप के शरणदाता और आर्थिक मददगार के रूप में सक्रिय रहे हैं। आज की गई कार्रवाई में त्रिदेव कंस्ट्रक्शन के मालिक उमेश सिंह व राजन सिंह के विरुद्ध 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उनके साढ़े पांच करोड़ रुपए की भीटी स्थित शॉपिंग मॉल तथा एक करोड़ रुपये की आठ गाड़ियों को जब्त कर कर लिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से मऊ जनपद के माफियाओं और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply