मुआवजा देने के मानक पर कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश को आपत्ति

325

लखनऊ-उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुहेलदेव भाररतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पुलिस के द्वारा मारे गए विवेक तिवारी के परिवार को दिए गए रू०25 लाख के मुआवजे पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सरकार की मुआवजा देने का मानक गलत है। उन्होंने कहा कि यदि ब्राम्हण मरेगा तो उसके परिवार को 25 लाख का मुआवजा, यदि राजपूत मरेगा तो उसके परिवार को 20 लाख का मुआवजा।यदि यादव मरेगा तो उसके परिवार को 5 लाख का मुआवजा और चौहान मरेगा तो उसके परिवार को तीन लाख मुआवजा और यदि दलित (चमार) मरेगा तो उसके परिवार को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा । सरकार मुआवजा देने का एक मानक तय कर ले। हर श मरने वाले के पास दो हांथ, दो नांक, दो आँख है ,ऐसा थोड़े है कि दलित और पिछड़ों के पास दस हांथ, दस नांक और दस कांन है। सरकार को चाहिए की सब को एक समान मुआवजा मिले। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि उत्तर प्रदेश में आप की सरकार है उन्होंने कहा कि नहीं यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मैं इस सरकार में शामिल हूं। वर्तमान समय में कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का यह बयान शोसल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries