मैनपुरी-शिवपाल यादव नें उपचुनाव में प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया

161

मैनपुरी-प्रसपा नेता शिवपाल यादव ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर मैनपुरी उपचुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शिवपाल ने 2 दिसंबर को भी चिट्ठी लिखी थी और चुनाव आयोग को उस चिट्ठी की याद दिलाते हुए कहा है कि प्रशासन जसवंतनगर के चार ब्लॉक में अपना दमन चक्र निर्दयता और क्रूरता से लगातार चला रहा है.शिवपाल यादव ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘मेरे द्वारा 2 दिसंबर को भेजे गए पत्र का संदर्भ लेने का कष्ट करें. इस चिट्ठी के माध्यम से मैंने आपका ध्यान मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव 2022 में इटावा के जिलाधिकारी, स्थानीय प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पक्षपातपूर्ण भूमिका की ओर आकर्षित कराया था. जिला प्रशासन इटावा द्वारा जसवंत नगर विधानसभा के आम जनमानस और जनिप्रतिनिधियों को बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए धमकाया जा रहा है. प्रशासन सपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया में उदासीन होने और मत न देने के लिए बाध्य कर रहा है. जसवंतनगर के ब्लॉक सैफई, जसवंतनगर, बसेहर और ताखा में प्रशासन अपना दमन चक्र निर्दयता और क्रूरता के साथ लगातार चला रहा है.

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries