यदि गाजीपुर में समाजसेवा करना चाहते है तो इन्हें मदद् करिये

गाजीपुर-अगर आप इन्सान है तो प्लीज एक बार इनके बारे में सोचिये जिनके तरफ किसी का ध्यान नही जाता* (कुंवर बिरेंद्र सिंह फेसबुक वाल से)
_जनपद गाजीपुर के उच्चअधिकारी एव गाजीपुर के उच्च कोटि के राजनितिक दल से जुड़े लोग क्या आप लोग के उस अमूल्य समय में कभी ऐसा भी हो सकता है की जो लावारिश सड़क पर भ्रमण करते है और यहाँ तक की उन लोग को भोजन पानी भी नही मिलता और उसके बाद वो लोग दम तोड़ देते है क्या ऐसे लोग की सहायता हो सकती है की वो पेट भर भोजन कर ले और अपनी पूरी जीवन जी सके _*अगर ऐसा हो सकता है तो आप लोग इन लोगो को भी अवगत कराये जिस संगठन का नाम है _गरीब असहाय सहयोग संगठन_इस संगठन का कोई रजिस्टेसन नही है नही कोई बैंक खाता है और नही कोई सरकारी अथवा राजनितिक पार्टी से कोई दान अनुदान लिया जाता है सिर्फ इस संगठन में जुड़े नौजवान सदस्यों की मदत से लगभग 3 वर्ष पहले से पुरे गाजीपुर जनपद के समस्त थाना के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली लावारिश शवो का अन्तिम संस्कार एव जीवित लावारिश असहाय लोगो को भोजन पानी कपड़ा दवा देने कार्य क्रमशः करते आरहे है*
*गरीब असहाय सहयोग संगठन*
_संचालक_
*कृष्णा नन्द उपाध्याय*
मो० 85 43 85 85 85