युवक की हत्या या आत्महत्या ?

गाजीपुर- जमानियां रेल स्टेशन पर डाउन लाइन में अज्ञात युवक के ट्रेन से कट कर मरने की खबर पर सुबह लोगों की भींड लग गयीं।मौके पर पहुचे लोगो ने मृतक की पहचान बडेसर गांव निवासी 21 वर्षीय कृष्णा चौधरी पुत्र मुरारी के रूप में की। पिता मुरारी ने बताया कि कृष्णा सुबह 5 बजे भोर में घर से टहलने के लिए निकल था। किसी ने फोन कर बताया की कृष्णा का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। मौके पर पहुची दिलदारनगर जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।