राजनैतिक दबाव की बलि चढे ,एस०ओ०नोनहरा के०पी०सिह

304

गाजीपुर-राजनैतिक दबाव क्या होता है , अगर किसी को देखना हो तो गाजीपुर जनपद के थाना नोनहरा के एस०ओ० के०पी०सिह और अटवां मोड पुलिस चौकी इंचार्ज उपेंद्र कुशवाहा के निलंबन को देखे। हुआ यू कि 5 नवंबर को मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय गाजीपुर मे नगरपालिका चेयरमैन पद की प्रत्याशी सरिता अग्रवाल का नामांकन करा कर सायंकाल वापस मुहम्मदाबाद जा रही थी। नगर निकाय चुनाव के चलते पुलिस अटवा मोड पुलिस चौकी के के पास नोनहरा पुलिस वाहनों को रोक-रोक चेकिंग कर रही थी , उसी समय विधायक मैडम की गाडी पंहुची और उन्होंने ने अमित राय नामक युवक से एस०ओ०नोनहरा को बात करते हुऐ देख लिया। एस०ओ०नोनहरा को अमित राय को गिरफ्तार करने को कहा , एस०ओ०नोनहरा ने अमित राय को यह कहते हुए गिरफ्तार करने से इनकार कि मैडम अमित राय पर जितने मामले दर्ज है सभी मे इसे बेल मिली हुई है । अमित राय मौके की नजाकत को भांपते हुए फरार होने मे ही अपनी भलाई समझ ,फरार हो गये। अमित के लापता होते ही विधायक मैडम वही धरने पर बैठ गयीं ।मामला सत्तारूढ़ दल से जूडा होने कारण तत्काल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पंहुच गये। चौबीस घंटे के अन्दर मामले की जाँच कर एस०ओ० के खिलाफ कारवाई के अश्वासन पर विधायक जी का धरना खत्म हो गया। सत्ता की हनक और राजनैतिक दबाव का इस से अच्छा उदाहरण और क्या होगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries