लखनऊ-अप्रतिम योद्धा की पुण्यतिथि पर देश ने किया नमन्

लखनऊ-स्वतंत्रता संग्राम के अप्रतिम योद्धा, महान क्रान्तिकारी अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद जी की पुण्यतिथि आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनायी गयी।
इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस नेताओं ने इस मौके पर अमर शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद ने आजादी की लड़ाई में न सिर्फ अपनी महती भूमिका निभाई बल्कि देश की बलि बेदी पर अपने प्राणों को उत्सर्ग कर दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हम सभी को चन्द्रशेखर आजाद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेने और देश की एकता अखण्डता बनाये रखने का संकल्प लेने की आवश्यकता है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री दिनेश सिंह, श्री अनूप गुप्ता, श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह, श्रीमती सिद्धि श्री, श्रीमती सुशीला शर्मा, मो0 शोएब सहित भारी संख्या में कंाग्रेसजनों ने अमर शहीद को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।