लखनऊ: आने वाले दिनों में बेरोजगार अब “आकांक्षी” कहे जायेंगे

लखनऊ: पाठकों आपको याद होगा बहुत पहले भारत सरकार ने देश के विकलांग व्यक्तियों को दिव्यांग शब्द से संबोधित करने का सरकार ने निर्णय लिया था ।अब पहले जो विकलांग कहे जाते थे अब सरकारी रिकॉर्ड में व बोलचाल में दिव्यांग कहे जाते हैं। इस तरह से मध्य प्रदेश की सरकार ने यह विचार कर रही है कि अब बेरोजगार युवाओं को बेरोजगार न कह के आकांक्षी शब्द से संबोधित किया जाएगा और मध्य प्रदेश सरकार के इस विचार को भारत सरकार भी अमल में लाने का विचार कर रही है, ऐसा कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया सेल की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया एक्स यानी ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के इस विचाराधीन निर्णय की आलोचना करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए क्या कहा है आई देखते हैं “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा युवाओं को धोखा दे रही है। उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। नौजवानों को नौकरी-रोजगार देने में भाजपा पूरी तरह से असफल साबित हुई हैै। आंकड़े बताते हैं कि भाजपा शासित राज्यों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। भाजपा ने नौजवानों को हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, जो जुमला साबित हुआ हैै। इसलिए भाजपा अब आकांक्षी युवाओं का नाम देकर बेरोज़गारों को धोखा देने का षड्यंत्र कर रही हैं।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सच तो ये है कि ‘आकांक्षी युवाओं’ की एक ही आकांक्षा है कि भाजपा को कैसे जल्दी से जल्दी हटाएं क्योंकि वे जान गये हैं कि नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं नौकरी ख़त्म करने के बहाने दरअसल वे आरक्षण ख़त्म करना चाहते हैं। भाजपा भेदभाव करती है, समाज में नफरत फैलाती है। भाजपा सरकार में सेना में युवाओं की फौज की नौकरी को नाम बदलकर अग्निवीर कर दिया। युवाओं की सेवा अविध को आधी-अधूरी कर दिया।
श्री यादव ने कहा कि अग्निवीर योजना ने युवाओं को निराशा के सिवा कुछ नहीं दिया है। जिस गाँव से कभी हज़ारों लोग सैनिक बनके निकलें हैं, वहाँ आज पुलिस भर्ती तक के लिए कोई उत्साह नहीं रह गया है। ऐसे हालातों में सिर्फ़ प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था ही नहीं, देश की सुरक्षा के लिए भी भविष्य में संकट खड़ा हो सकता है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा का बस चले तो वे पुलिस और सैन्य व्यवस्था को भी निजी हाथों में ठेके पर दे दे। आरक्षण को ख़त्म करने के लिए भाजपाई कुछ भी कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे नौजवान गांव-गांव में बेरोजगारी के शिकार हैं। प्रदेश में बेरोजगारी रिकॉर्ड तोड़ गई है। भाजपा सरकार नौकरियों को खत्म कर ठेके पर दे रही है।
श्री यादव ने कहा कि 8 साल से भाजपा सरकार नौजवानों को ठगने का काम कर रही है। आरक्षण देना पड़े इसलिए संविदा और आउटसोर्स भर्ती की जाने लगी है। नौकरी न देकर भाजपा झूठ पर झूठ बोल रही है। युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा”।