लखनऊ: कार्यक्रम क्यों और किस पर भड़के अखिलेश

लखनऊ:आज 18 अप्रैल 2025 को समाजवादी पार्टी के सुप्रियो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक समाचार पत्र के संवाद कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम के संचालक/एंकर के सवालों का जवाब दे रहे थे। एक शख्स अखिलेश यादव को डिस्टर्ब कर रहा था। अखिलेश काफी देर तक उसे झेलते रहे लेकिन अंततः मंच पर बिफर पड़े और उसे कार्यक्रम से बाहर निकलने के लिए बोला। पुलिस ने उसे कार्यक्रम से बाहर पकड़ कर अपने साथ ले गयी। विडियो सोशल मीडिया एक्स /टि्वटर पर वायरल है। इसी मुद्दे को लेकर अखिलेश ने क्या ट्वीट किया है आप भी देखें और पढ़ें।”योगी आदित्यनाथ जी ने दलितों पिछड़ों के बड़े नेता श्री अखिलेश यादव जी के खिलाफ इस भाजपाई का इस्तेमाल किया, इसे श्री अखिलेश यादव जी का विरोध करने के लिए भेजा था?
दलितों पिछड़ों के खिलाफ चल रही इस भाजपाई साजिश का पर्दाफाश हो चुका है, ऐसा प्रतीत होता है ये सुमन पा गए हैं?
मुख्यमंत्री योगी जी क्या आप साजिश करके दलितों पिछड़ों के नेताओं की हत्या करवाना चाहते हैं? योगी जी इस तरह की छिछोरी हरकतों को जनता और PDA परिवार यानी दलित पिछड़ा देख रहा है और अपने नेता श्री अखिलेश यादव जी की रक्षा करने में सक्षम है। समाजवादी डरने वाले नहीं।
दोबारा ऐसे मूर्ख भाजपाइयों को भेजने से पहले 10 बार सोचिएगा जरूर क्योंकि इन मूर्खों को करारा जवाब देना सपाई अच्छे से जानते हैं। ऐसों को कार्यक्रम स्थल पर ही जवाब मिल जाएगा जो जवाब साजिशकर्ताओं तक पहुंच भी जाएगा।”