लखनऊ: समाजवादी अधिवक्ता सभा ने दिया राज्यपाल को ज्ञापन

लखनऊ दिनांकः17.04.2025: भाजपा राज में प्रबुद्ध वर्ग के उत्पीड़न और साजिशन ईडी को आगे करके फर्जी मुकदमों में फंसाने और जेल भिजवाने के खिलाफ हजरतगंज, लखनऊ स्थित गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर आज अधिवक्ता सभा तथा प्रबुद्ध समाज की ओर से धरना दिया गया और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन देकर कानूनराज के पालन की मांग की गई।
श्री सिकंदर यादव प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अधिवक्ता सभा, पूजा शुक्ला पूर्व प्रत्याशी उत्तर विधान सभा तथा श्री आलोक त्रिपाठी की अगुवाई में सर्वश्री करूणेश द्विवेदी (केडी), शुभांगी द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष, दिलीप पाठक, अरूण यादव, रौनक तिवारी, विशाल चौधरी, रीता चौबे, हर्षित तिवारी, राजीव यादव, अजय यादव, रवि शुक्ला, दिलीप कृष्णा, प्रिंस पाल, अरविन्द यादव, वरूण कुमार, दीपक पाण्डेय टेशू, मो0मुबीन खान राष्ट्रीय सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी ने धरना दिया और ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि ईडी को आगे करके साजिशन भाजपा सरकार द्वारा पूर्व विधायक चिल्लूपार श्री विनय शंकर तिवारी को जेल भेजा गया। हरीश मिश्रा पर जानलेवा हमला हुआ और उन्हें ही जेल भेज दिया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दी गई। आदर्श उपाध्याय की थाने में पीटकर हत्या की गई।
ज्ञापन में राज्यपाल महोदय से मांग की गई है कि प्रबुद्ध समाज का उत्पीडन बन्द किया जाए और झूठे मुकदमों में समाजवादी पार्टी के नेताओ को फंसाने से रोका जाए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को सरेआम करणी सेना द्वारा गोली मारने की धमकी को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाये।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता