देश / प्रदेश

लखनऊ: सरकार की जीरो पावर्टी योजना एक शिगूफा है- अखिलेश यादव

लखनऊ:22.04.2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में हर वर्ग के साथ उत्पीड़न और अन्याय हो रहा है। दलित समाज पर बड़े पैमाने पर अत्याचार हो रहा है। प्रदेश में हर दिन बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाएं खंडित और अपमानित की जा रही है। प्रभुत्ववादी लोग बाबा साहब का संविधान और बाबा साहब की लोकप्रियता स्वीकार नहीं कर पा रहे है। भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड भाजपा सरकार ने तोड़ दिए है। मुख्यमंत्री जी का एक करीबी अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले को लेकर अंडरग्राउण्ड है। सबको खोज लेने वाली सरकार उसे नहीं खोज पा रही है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में समाजवादी युवजन सभा की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अन्याय, अत्याचार और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए वक्फ कानून लेकर आयी है। इस कानून के जरिए भाजपा सरकार जमीन छीनना चाहती है। भाजपा छीनने वाली पार्टी है। नोटबंदी कर इसने लोगों का पैसा छीना। पिछड़ों, दलितों से नौकरी में आरक्षण छीना। एंग्लो इंडियन से लोकसभा और विधानसभाओं की आरक्षित सीटें छीन ली। वोटर लिस्ट से वोट डिलीट कर वोट का अधिकार छीनना चाहती है। भाजपा की नजर अब जमीनों पर है। यह भूमाफिया पार्टी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी वक्फ कानून के खिलाफ है। विरोध में वोट दिया था।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई रोक पाने में विफल है। महंगाई आसमान पर पहुंच गयी है। सोने की महंगाई ने रिकार्ड तोड़ दिया है। आज गरीब आदमी अपनी बेटी की शादी में सोने का कोई सामान नहीं दे पाएगा। भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली उत्पादन नहीं बढ़ाया लेकिन बिजली महंगी कर दी। आज उत्तर प्रदेश में जितने बिजली के कारखाने बन रहे है सब समाजवादी सरकार में शुरू हुए है। चाहे कानपुर का प्लांट हो या एटा का हो। ये सब प्रोजेक्ट समाजवादी सरकार में शुरू हुए थे। प्रधानमंत्री जी मेट्रो से लेकर जिन संयंत्रो का उद्घाटन करने आ रहे, वह सब समाजवादी पार्टी की सरकार की देन है। भाजपा सरकार लखनऊ की मेट्रो को एक इंच आगे नहीं बढ़ा पायी। वाराणसी में तो मेट्रो कार्य ही नहीं शुरू कराया।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने विकास का विजन दिया और करके दिखाया कि तरक्की, खुशहाली कैसे लायी जाती है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाया, मेट्रो बनाया। आईटी सिटी बनाया जिसमें 6 हजार युवाओं को अच्छी नौकरी मिली, पार्क और रिवरफ्रंट बनाया। डायल 100 और 108 एम्बुलेंस सेवा दिया। समाजवादी सरकार ट्रिपल आईटी और संस्कृति विद्यालय लायी लेकिन भाजपा सरकार ने उसे रोक दिया। समाजवादी सरकार यूपी को प्रोग्रेसिव स्टेट बनाना चाहती थी लेकिन भाजपा सरकार ने सब बर्बाद कर दिया।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है। यह समाज में नफरत फैलाकर दंगे कराकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। भाजपा सरकार में पुलिस थानों में पोस्टिंग में भेदभाव होता है। भाजपा सरकार पीडीए विरोधी है। उन्होंने चित्रकूट महोबा, प्रयागराज, आगरा, मैनपुरी जिलों का उदाहरण देते हुए कहा कि ज्यादातर थानों में एक ही जाति के लोगों की पोस्टिंग है। 90 फीसदी पीडीए की उपेक्षा हो रही है। उसके साथ भेदभाव हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने थानों, पुलिस स्टेशनों की पोस्टिंग के आंकड़े सरकार की वेबसाइट से निकाल कर जारी किये है। जब से समाजवादी पार्टी ने आंकड़े उजागर किये है सरकार ने वेबसाइट बंद कर दी और अब थानों के साथ पूरे जिले के पुलिस लाइन के आंकड़ों को मेनुपुलेट कर एक अधिकारी को सफाई देने के लिए आगे कर दिया है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सफाई अधिकारी नहीं खुद मुख्यमंत्री जी को देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की जीरो पावर्टी योजना एक शिगूफा है। सरकार दावा करती है कि प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को और देश में 80 करोड़ लोगों को राशन दे रही है। इसका मतलब है ये सब गरीब है। सरकार बताए कि इनकी पर कैपिटा इनकम क्या है। दरअसल मुख्यमंत्री जी को कुछ पता नहीं है। किसी अधिकारी ने उन्हें एक शब्द दे दिया जीरो पावर्टी और उन्होंने बोलना शुरू कर दिया। भाजपा सरकार ने मुद्रा योजना के नाम पर झूठ के खातों में 33 लाख करोड रुपए भेजें। मुद्रा योजना के तहत अगर 52 करोड़ खातों में 33 लाख करोड रुपए भेजे गए हैं तो बेरोजगारी खत्म हो जानी चाहिए थी लेकिन बेरोजगारी चरम पर है। नौजवानों के पास रोजगार और नौकरी नहीं है।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता