अन्य खबरें
लखनऊ- 9 अगस्त को होगा वीएड प्रवेश परीक्षा

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने आगामी 9 अगस्त को होने वाली बीएड 2020-22 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बाबत विज्ञप्ति जारी कर विवि प्रशासन ने बताया कि उक्त परीक्षा को कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं और अभ्यर्थियों को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए राज्य सरकार का सहयोग लिया जा रहा है। राज्य समन्वयक प्रो. अमिता वाजपेयी ने बताया कि कोरोना के चलते सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी, साथ ही उनकी सुविधा के लिए 8 व 9 अगस्त को सरकारी बसों के साथ ही सभी तरह के दो पहिया व चार पहिया वाहन चलते रहेगें।