लोकसभा – सपा मे बिन्द और यादव टिकटार्थियों मे होड

735

गाजीपुर- गाजीपुर लोकसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी में दावेदारी को लेकर सबसे अधिक यदि कोई मुखर है तो वह है विन्द जाति के दावेदार और यादव जाति के दावेदार है। सर्वप्रथम हम बिंद जाति के दावेदारों के नामों पर चर्चा करते हैं राजेंद्र प्रसाद बिंद ,इसके बाद कुसमी कला निवासी ईट भट्ठा व्यवसाई परशुराम बिंद, उनके बाद ईट भट्ठा व्यवसाई और कुछ दिन पूर्व बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले महाराजगंज के बकरा बाद निवासी अशोक बिंद है । अब यादव दावेदारों की दावेदारी पर थोड़ा चर्चा कर लेते हैं। पुराने समाजवादी छोटू यादव ,इनके बाद पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय रामकरण दादा के सुपुत्र विजय यादव एमएलसी, वर्तमान में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर ननकू यादव ,जिला पंचायत चेयरमैन श्रीमती आशा यादव के पति और प्रतिनिधि पूर्व ब्लाक प्रमुख ,ठेकेदार विजय यादव भी गाजीपुर लोकसभा से अपनी दावेदारी का आवेदन पत्र लखनऊ प्रदेश कार्यालय में जमा किया है।सैदपुर निवासी पूर्व एमएलसी कैलाश सिह भी समाजवादी पार्टी के टिकट पर गाजीपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक है । लेकिन इन सब में सबसे चर्चित, क्षेत्र में लगातार चलने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह का नाम इन दावेदारों में कहीं दिखाई नहीं देता है। वैसे 31 जनवरी यानी आज का दिन आवेदन पत्र जमा करने का अंतिम दिन है । यह देखना काफी रोचक होगा कि अंतिम दिन कहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश व पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह दावेदारी ठोकते हैं , या यादव और बिन्द उम्मीदवारो के दंगल के मध्य में खामोश रहते हैं।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries