वाराणसी-युवक की गोली मारकर हत्या

वाराणसी-जनपद के लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र के लालपुर मस्जिद के पास पड़ोसी ने शाहिद नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुए हत्या के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपुर मस्जिद के पास अपने किसी परिचित से मिलने शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे शाहिद इकबाल उर्फ मुन्ने खाँ आयु 45 वर्ष गया था।जहां उसको गोली मार दी गई जिससे शाहिद इकबाल की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बना दिया है।घटना के संदर्भ में एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि थाना कैंट वाराणसी में सभी भाइयों का परिवार रहता है तथा इनके मकान आसपास है। मुस्ताक के चचेरे भाई शाहिद इकबाल और भतीजे जुगनू का मुस्ताक के घर आसपास होने के कारण अक्सर आना-जाना लगा रहता है। शनिवार की सुबह भी सभी मुस्ताक के घर बैठे हुए थे इसी दौरान जुगनू का अपने चचेरे चाचा शाहिद से विवाद हो गया और उसने उन्हें गोली मार दी। इस संदर्भ में मुस्ताक ने बताया कि लगभग 25 वर्ष पूर्व जुगनू के पिता मजीद खान की हत्या हुई थी जिसमें मजीद खान के चचेरे भाई शाहिद इकबाल हत्या के जुर्म में जेल गए थे। शाहिद बाद में हत्या के आरोप से बरी हो गए। उसी घटना को लेकर आज जुगनू में शाहिद को गोली मारी है जिसमें शाहिद की मौके पर ही मौत हो गई ।पुलिस अब तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ ही साथ जुगनू की भी तलाश जोर शोर से कर रही है।