वाराणसी-रिटायर्ड डीआईजी के प्रापर्टी डिलर बेटे की गोली मारकर हत्या

635

वाराणसी-पहडियां स्थित अशोक विहार कालोनी में रविवार रात पूर्व डीआइजी सभाजीत सिंह के प्रापर्टी डिलर पुत्र बलवंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दिया गया।बलवंत अशोक विहार कालोनी में अपने मित्र गोपाल सिंह के यहां दावत खाने गए थे। वहां फर्म के पार्टनरों में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। पार्टी के दौरान कहासुनी से नाराज एक पार्टनर पंकज चौबे पार्टी छोडकर जाने लगे,उनके निकलने के बाद बलवंत सिंह भी पार्टी का बहिष्कार कर कमरे से बाहर निकल कर अपने चारपहिया वाहन कि तरफ बढाने लगे ,अचानक किसी ने बलवंत पर गोली चला दी। आनन-फानन में बलवंत को सिंह मेडिकल नर्सिंग होम ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बलवंत की मौत की खबर मिलते ही मित्रों व परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वहीं प्रापर्टी डिलर बलवंत की गोली मारकर हत्या के मामले में सोमवार की सुबह बेटे अनुराग ने सारनाथ थाने में पंकज चौबे पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया। हालात को देखते हुए कई थानों की फोर्स बुला ली गई। एक अन्य आरोपित कांग्रेस नेता के घर पुलिस ने दबिश दिया लेकिन वह नहीं मिला। देर रात तक पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करती रही।परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए देने इन्कार कर दिया। देर रात तक पुलिस परिजनों को शव ,सौंपने के लिए समझाने में जुटी रही। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए सिंह मेडिकल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। रियल इस्टेट के कारोबार से जुड़े बलवंत सिंह सत्य साई बाबा इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पार्टनर थे। कंपनी के पार्टनरों मे इन दिनों विवाद चल रहा था। रविवार को गोपाल सिंह के पहड़िया अशोक विहार कॉलोनी में मीटिंग बुलाई गई थी।बलवंत सिंह अपनी बुलेटप्रूफ कार और लाइसेंसी रिवाल्वर साथ लेकर गये थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries