वाह अखिलेश वाह,अब सबका होगा बीमा

2675

लखनऊ-उ०प्र०सरकार ने किसान दुर्घटना बीमा योजना के स्थान पर एक नई योजना लागू किया हैं, योजना का नाम हैं-

image

समाज वादी किसान एवं सर्वाहित बीमा योजना” नई योजना मे न सिर्फ लाभ बढाया गया है वल्कि लाभार्थीयो का दायरा भी बढाया गया है।इस मे किसी भी आय वाले खतौनी मे दर्ज समस्त खातेदार व सहखातेदार किसान सामिल है। इस के अलावा ऐसे ग्रामीण भूमिहीन परिवार जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से कृषि कार्य से जुडे है।
साथ ही कृषि से संबधित क्रियाकलाप करने वाले मत्स्य पालक,दुग्ध उत्पादक ,सूकर पालक,मधुमख्खी पालक,घुमन्तु परिवार, श्रमिक,दुकानदार, रिक्साचालक,कुली व अन्य कार्य करने वाले ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के वे निवासी जिनकी परिवारिक आय 75000/रू०प्रति वर्ष से कम हो। लाभार्थियों की आयु 18 से 70 वर्ष निर्धारित की गयी है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries