विद्युत बिभाग के एसडीओ की पीटाई , बिभागिय कर्मी गुस्से में

407

गाजीपुर -बिजली विभाग के एसडीओ के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। दिलदार नगर थाने में दी गई तहरीर के अनुसार पीड़ित एसडीओ रत्नेश जायसवाल ने बताया कि वह अपने विद्युत वितरण खंड दिलदारनगर में रोज की भांति जनता से रूबरू हो रहे थे, इसी दौरान 20 से 25 की संख्या में आए लोगों ने अवर अभियंता को गाली देते हुए उनके ऊपर हमला बोल दिया । उन्होंने तहरीर में भक्ति सिंह , विष्णु सिंह, राजकुमार गुप्ता समेत अन्य लोगों द्वारा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकी देने की बात कही है ।पीडित विद्युत विभाग के एसडीओ रत्नेश जयसवाल ने बताया कि इन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का दिया और चांटा भी मारा। इतना ही नहीं तहरीर के अनुसार भक्ति सिंह द्वारा कहा गया अब तक 19 लोगों का मर्डर कर चुका हूं 20 वां तुम्हारा होगा बताया गया । मामला जादा बिगड़ता देख एसडीओ ने वहां से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। आरोप है कि इस दौरान हमलावर लोगों ने विभागीय कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता करते हुए धमकी दी है । विद्युत मजदूर पंचायत के अतिरिक्त प्रांतीय महामंत्री निर्भय नारायण सिंह ने कहा है इस तरह तरह की गुंडागर्दी विद्युत विभाग के कर्मी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि पुलिस प्रशासन जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करता है तो हम आंदोलन करने को विवश होंगे । सीओ जमानिया ने बताया कि मामले में एसडीओ के साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries