विद्युत बिभाग- जबरा मारे और रोवे ना दे

373

गाजीपुर- विद्युत विभाग के अभियंता सहायक अभियंता के हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए जिलाप्रशासन पर लगातार दबाव बनाए हुए थे, वहीं दूसरी तरफ मुख्य अभियंता वाराणसी की कलम से पिडित रजनीश जायसवाल का स्थानांतरण दिलदारनगर से चन्दौली के लिए कर दिया गया। सहायक अभियंता रत्नेश जयसवाल के स्थानांतरण से विद्युत अभियंताओं में हताशा और निराशा साफ दिख रही है । दूसरी तरफ आरोपित भाजपा कार्यकर्ता प्रसन्न व राहत महसूस कर रहे हैं। बीते 10 अगस्त को दिलदारनगर विद्युत वितरण खंड के सहायक अभियंता रत्नेश जायसवाल पर कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किए जाने का मामला लगातार सुर्खियों में रहा है। साथी अभियंता के साथ मारपीट के मामले में विद्युत विभाग के तमाम कर्मचारी संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए अपराधियों के खिलाफ दिलदारनगर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी थी, लेकिन हमलावरों की गिरफ्तारी ना होने से अभियंता व कर्मचारी लगातार आंदोलित नजर आ रहे थे। इतना ही नहीं अभियंता संघ द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी शीघ्र ना होने पर जिले की विद्युत आपूर्ति ठप करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई थी। ऐसे में पीड़ित सहायक अभियंता का गैर जनपद स्थानांतरण चर्चा का विषय बना हुआ है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries