विधायक सुभाष पासी के गाँव मे, नकली शराब का कारखाना

471

गाजीपुर- थानाध्यक्ष नन्दगंज और क्राईम ब्रांच को मुखबिर से मिली पुख्ता सुचना के आधार पर दोनो की संयुक्त टीम ने सहेंडी रेलवे क्रासिंग पर घेराबन्दी कर रख्खा था। अचानक मुखबिर ने थानध्यक्ष नन्दगंज रविन्द्र श्रीवास्तव को फोन किया कि नकली शराब तस्कर इनोवा गाडी मे शराब लेकर गाजीपुर की तरफ जा रहे है। पुलिस ने सहेंडी रेलवे क्रासिंग पर इनोवा को रोका तो गाडी के पीछले सीट व लगेज रखने के स्थान पर 30 पेंटी नकली शराब मिला। पकडे गये दोनो शराब तस्करों धीरज यादव निवासी कुसमी खुर्द तथा अंगद कुशवाहा निवासी डिहियां पिपरही ने पुलिस के कडी पुछताछ मे बताया कि नकली शराब सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि अरविंद यादव निवासी डिहियां पिपरही के घर बनती। पुलिस ने जब अरविंद यादव के घर डिहियां पिपरही मे छापा मारा तो , वहां 32 पेंटी नकली शराब बना कर रखा मिला। अरविंद के घर से पुलिस को 150 लिटर ओ.पी. नकली रैपर,कलर ,पैकिंग मशीन आदि बरामद हुआ। पुलिस ने अरविन्द यादव,धन्नजय यादव,पिन्टू यादव ,धीरज यादव तथा अंगद कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। डिहियां पिपरही सैदपुर के विधायक सुभाष पासी का पैत्रिक गांव है। ओ.पी.केमिकल पिन्टु यादव वाराणसी से दिलाता था।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries