सिमेंट व्यवसायी से रू० 91 हजार की छिनैती

गाजीपुर- दिलदारनगर क्षेत्र से सीमेंट का बकाया रुपया वसूल कर अपने गांव जा रहे सीमेंट विक्रेता रितेश कुमार जायसवाल पुत्र राकेश जायसवाल निवासी नुआंव थाना नुआंव जनपद कैमूर बिहार के साथ थाना क्षेत्र दिलदारनगर के धनाड़ी गांव के पास शनिवार की देर शाम बदमाशों के लूट का शिकार हो गए।मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने बकाया वसूली का 91 हजार रुपया लूट कर भाग निकले।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
पीड़ित राकेश जायसवाल ने बताया कि स्थानीय बाजार स्थित कई सीमेंट दुकानदारों को सीमेंट बेचता हूँ।सीमेंट का बकाया रुपया वसूलने के लिए शनिवार को दिलदारनगर पहुंचा था।91 हजार रुपया बकाया वसूलने के बाद अपने मोटरसाईकिल से शाम को गांव नुआंव के लिए अमौरा – देवल मार्ग से जाने लगा।धनाड़ी गांव के पास मोटरसाईकिल सवार दो बदमाश मुजगे ओवरटेक कर अपनी मोटरसाईकिल आगे लगा कर खड़ा कर मुझे नीचे गिरा दिए।इसके बाद रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। मै उठकर उनका पीछा किया लेकिन उनका कुछ अता-पता नहीं चल सका।इस बारे में थाना निरीक्षक विमल कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित राकेश की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।